643 गरीब परिवारों के बच्चों को विद्यालय का इंतजार
गरीब परिवार के 643 बच्चों को विद्यालय मिलने का इंतजार है। शिक्षा सत्र शुरू होने के एक माह बाद भी अभी तक उनको विद्यालय नहीं आवंटित हो सके है। इससे वह प्रवेश से वंचित है और विभाग के चक्कर काट रहे है।...
हरदोई : गरीब परिवार के 643 बच्चों को विद्यालय मिलने का इंतजार है। शिक्षा सत्र शुरू होने के एक माह बाद भी अभी तक उनको विद्यालय नहीं आवंटित हो सके हैं। इससे वह प्रवेश से वंचित हैं और विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
जिले में अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत गरीब परिवार के बच्चों को पब्लिक स्कूल में प्रवेश के लिए आन लाइन और आफलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिले में आनलाइन 106 और आफलाइन 643 बच्चों ने कक्षा एक व नर्सरी में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। इन बच्चों को विभाग की ओर से विद्यालयों को आवंटन किया जाना था। इसके तहत विद्यार्थियों को कापी किताबों व ड्रेस के लिए पांच हजार रुपये और विद्यालय फीस के लिए 54 सौ रुपये उपलब्ध कराए जाते हैं। जिले में आनलाइन प्राप्त आवेदनों में से 61 विद्यार्थियों को लाटरी के माध्यम से विद्यालयों का आवंटन कर दिया गया था। आफलाइन आवेदनों का अभी तक निस्तारण नहीं हुआ है। जबकि शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। इससे प्रवेश का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम छूट रहा है। जिला समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि आफ लाइन प्राप्त हुए आवेदनों में बच्चों का आयुवार विवरण तैयार किया जा रहा है। इससे नर्सरी व कक्षा में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित किया जा सके। उन्होंने बताया कि पांच मई तक विद्यार्थियों को जिला कमेटी के माध्यम से विद्यालयों के आवंटन का कार्य पूरा हो जाएगा।