एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

0 comments

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन


जागरण संवाददाता, टीम, महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षक लामबंद है। जिले के विभिन्न बीआरसी के अंतर्गत शिक्षकों ने एप के प्रशिक्षण का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। फरेंदा और लक्ष्मीपुर के एक दर्जन संकुल प्रभारियों ने इस्तीफा दे दिया है। घुघली संवाददाता के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के जिला महामंत्री उपेंद्र पांडेय के आह्वान पर शिक्षकों ने प्रेरणा एप के विरोध में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया। जिला महामंत्री पांडेय ने कहा सभी शिक्षक संगठन एकजुट होकर सरकार के इस निर्णय का विरोध करें।

पनियरा संवाददाता के अनुसार ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष हरीश शाही, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, संयुक्त मंत्री राजेश यादव, रामसमुझ मौर्या, पवन कुमार वर्मा, रघुवर मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे। आनंदनगर कार्यालय के अनुसार बीआरसी फरेंदा शिक्षकों ने धरना देकर एप को अपलोड न करने की बात कही। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार सिंह, मंत्री आनंदपाल गौतम, विजय प्रताप पांडेय, कैलाश नाथ मौर्य, मीनू उपाध्याय, बेचू विश्वकर्मा, राकेश, आदि मौजूद रहे। फरेंदा के अंतर्गत न्याय पंचायत समन्यक (संकुल प्रभारी) डा. एसके मौर्या, लक्ष्मण वर्मा, गिरीश कुमार, विनोद कुमार आदि प्रेरणा एप के विरोध में त्याग पत्र दिया। लक्ष्मीपुर संवाददाता के अनुसार यहां भी शिक्षकों ने भी बहिष्कार किया। सभी ने एनपीआरसी पद से त्याग पत्र खंड शिक्षाधिकारी को सौंपकर प्रेरणा एप का विरोध किया।

साथ ही कुछ देर बाद शिक्षकों ने सामूहिक निर्णय के बाद बीआरसी के संकुल प्रभारी विचित्र नारायण त्रिपाठी, धनप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. प्रभुनाथ गुप्त, हरिश्चंद्र यादव, सच्चाराम गुप्ता, विकास नरायन मिश्र, संजय कुमार पटेल, जनार्दन प्रसाद, ध्रुवनारायण गुप्ता व ओमकार नाथ मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित लिखित त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। इसी क्रम में बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी बीएसए को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चौरसिया, रोशन कुमार गुप्ता, अमरजीत भारती व राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

फरेंदा में विरोध प्रदर्शन करते शिक्षक ’ जागरण

’>>फरेंदा और लक्ष्मीपुर के संकुल प्रभारियों ने दिया पद से इस्तीफा

’>>प्रशिक्षण का भी शिक्षकों ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

’ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, बीएसए से मिलकर रखे अपनी बात

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।