दस हजार रिश्वत लेते एबीआरसी गिरफ्तार
ताजगंज के पचगईं खेड़ा निवासी देवेंद्र कुमार कुशवाहा, बरौली अहीर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नौफरी में सहायक अध्यापक हैं। शिक्षक के अनुसार वह 29 जुलाई से आठ सितंबर तक चिकित्सीय अवकाश पर थे। स्वीकृति के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बरौली अहीर के पास आवेदन किया था। इस पर एबीआरसी हरिओम दुबे ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिक्षक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की। गोपनीय जांच में आरोप सही पाए गए। गुरुवार को एबीआरसी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए दो-दो हजार रुपये के पांच नोटों पर पाउडर लगाकर शिक्षक को दिये गए। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर महेशचंद गौतम, संजय सिंह, जसपाल पंवार, शिवराज सिंह सादे कपड़ों में बरौली अहीर ब्लॉक स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। एबीआरसी द्वारा रिश्वत लेते ही उसे रंगे हाथों दबोच लिया।