संसू, प्रतापगढ़ : जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 18 हजार 757 बच्चे अभी भी स्वेटर से वंचित हैं। जिले में एक लाख 93 हजार 246 बच्चों के सापेक्ष एक लाख 64 हजार 489 स्वेटर आया था। बेसिक शिक्षा विभग का दावा है कि जो स्वेटर आया था, उसे बच्चों में वितरित कर दिया गया है। मंगरौरा व बिहार ब्लाक में अभी बच्चों को स्वेटर का वितरण नहीं हो सका है। इस संबंध में बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगरौरा व बिहार का स्वेटर आ गया है।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...