बेसिक शिक्षा विभाग के सिद्धार्थ नगर में पहली बार स्काउट एवं गाइड तृतीय सोपान की शिविर का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा विकास क्षेत्र-बर्डपुर जनपद-सिद्धार्थ नगर में हुआ शुभारंभ ।आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा विकास क्षेत्र-बर्डपुर जनपद-सिद्धार्थ नगर में तृतीय सोपान के शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के मण्डल प्रभारी श्री नीतेश पाण्डेय जी रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुभाषचन्द्र ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बूड़ा रहे। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने आशीर्वचन में स्काउट सेवा जनकल्याण के लिए दिया जाता है तथा बच्चों को संस्कार हेतु स्काउट एवं गाइड शिक्षा जरूर दें ऐसा अभिभावकों के साथ साझा किया ।शिविर में कुल 48 स्काउट एवं गाइड प्रतिभागी है जिसमें ब्लाक-लोटन के पूर्व माध्यमिक-धनधरा से 6,नेतवर से 8 एवं बनियाडीह के 8 एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा के 26 प्रतिभागी है शिविर संचालक के रूप में श्री महेश कुमार एवं संगीता कन्नौजिया तथा प्रशिक्षक के रुप में श्री हरीशचंद्र यादव जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट), अभिषेक यादव ब्लाक स्काउट मास्टर बर्डपुर जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार, जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) शाइख्ता इस्लाम आदि है,प्रथम दिवस में पंजीकरण, ध्वजारोहण, समूह निर्माण, भारत में स्काउट एवं गाइड का इतिहास, समूह खेल कैम्प फायर आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कोटेदार बूड़ा श्री उमाकांत शुक्ल,राज, अनिल,सुनिल,रजत,सत्यम शुक्ल, बृजेश कुमार धुरिया सतिया,जग्गू,अजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।