एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

कानपुर : बीआरसी के मीटिंग हाल में आग, फर्नीचर अभिलेख और 400 जोड़े जूते और मोजे जले, घाटमपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र में आग लगने से हो गया नुकसान

0 comments
कानपुर : बीआरसी के मीटिंग हाल में आग, फर्नीचर अभिलेख और 400 जोड़े जूते और मोजे जले, घाटमपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र में आग लगने से हो गया नुकसान

कानपुर, जेएनएन। घाटमपुर नगर के मूसानगर रोड स्थित बीआरसी (ब्लाक संसाधन केंद्र) के मीटिंग हाल में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।मीटिंग हाल में आग से फर्नीचर, किताबें, अभिलेख व अन्य सामान जल गया है। इसके साथ ही बच्चों के वितरण के लिए आए 400 जोड़े जूते और मोजे भी जल गए।मूसानगर रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में बीआरसी एवं खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है, जो लाकडाउन के चलते पिछले काफी दिनों से बंद था। शनिवार सुबह बीआरसी परिसर में स्थित मीटिंग हाल में आग लग गई। धुआं व तेज लपटें उठती देख लोगों ने पुलिस व विभागीय अफसरों को सूचना दी।मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने आग पर काबू पाया। इस बीच खंड शिक्षा अधिकारी राज नारायण कुशवाहा व कई शिक्षक भी आ गए और विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बीआरसी कार्यालय परिसर के आसपास बाउंड्रीवाॅल नही है, जिसके चलते अराजकतत्व परिसर में डेरा जमाए रहते हैं। कार्यालय में चौकीदार की भी तैनाती न होने के चलते आशंका है कि अराजकतत्वों द्वारा जलती सिगरेट बीड़ी फेंकने से बंद मीटिंग हाल के अंदर आग लगी है। हाल में रखी 250 प्लास्टिक चेयर, एक जेनरेटर सेट, किशोरियों को बांटने के लिए रखे 60 गत्ता सेनटरी नैपकिन और 400 सेट जूते मोजे समेत तमाम पुराने अभिलेख व किताबें जल गई हैं। उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान से विभागीय उच्चाधिकारियों व पुलिस को दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।