एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

कासगंज : मैनपुरी के ‘राज' के पास है अनामिका का ‘राज' कासगंज में पकड़ी गई अनामिका ने लिया राज का नाम

0 comments

कासगंज : मैनपुरी के ‘राज' के पास है अनामिका का ‘राज' कासगंज में पकड़ी गई अनामिका ने लिया राज का नाम


जांच
● कासगंज में पकड़ी गई अनामिका ने लिया राज का नाम
● कौन है राज, कहां का है रहने वाला, चल पड़ी चर्चाएं


पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी अनामिका शुक्ला कौन है? इस सवाल का जवाब भले ही अब तक न सामने आया हो लेकिन एक अनामिका शुक्ला कासगंज पुलिस द्वारा पकड़ ली गई। यह अनामिका शुक्ला कासगंज के कस्तूरबा में फर्जी शिक्षिका के रूप में नौकरी कर रही थी और शनिवार को इस्तीफा देने पहुंची थी। 


कासगंज में पकड़ी गई इस फर्जी शिक्षिका ने खुलासा किया कि मैनपुरी के किसी राज नाम के युवक ने 5 लाख रुपये लेकर उसे नौकरी दिलवाई थी। अब यह राज कौन है? इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। पिछले दस दिनों से मैनपुरी सहित पूरे प्रदेश में अनामिका शुक्ला के नाम की चर्चा है। शिक्षा विभाग इस अनामिका शुक्ला को लेकर परेशान है।


खुलासा हुआ है कि अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका ने प्रदेश के 25 जिलों में फर्जी रूप से नौकरी हासिल कर ली और इन सभी 25 जिलों से वेतन भी निकाला जा रहा है। हालांकि इस संबंध में सरकार और विभाग की ओर से कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया लेकिन शुक्रवार को यह तथ्य सामने आया कि मैनपुरी निवासी अनामिका शुक्ला पांच स्थानों से वेतन ले रही है।


 इसके खिलाफ बागपत में एक एफआईआर भी कराई गई है लेकिन शनिवार को एक अनामिका शुक्ला कासगंज में पकड़ी गई। पकड़ी गई यह अनामिका फर्रुखाबाद के कायमगंज कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती की निवासी है। 



मैनपुरी पुलिस ने कहा, कासगंज से संपर्क नहीं : कासगंज पुलिस को इस अनामिका शुक्ला ने जानकारी दी कि वह इस्तीफा देने आई थी। मैनपुरी के किसी राज नाम के व्यक्ति ने पांच लाख रुपये लेकर उसे नौकरी दिलवाई थी। अब पुलिस के सामने इस राज नाम के व्यक्ति को तलाश करने की चुनौती आ गई है। मैनपुरी के सीओ सिटी अभयनरायन राय का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी तो है लेकिन कासगंज पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई बात नहीं की गई है। 


उधर बीएसएफ विजय प्रताप सिंह का कहना है कि उन्हें कोई निर्देश नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने अपने स्तर से पड़ताल कराई तो इस तरह के नाम की कोई भी शिक्षिका मैनपुरी में तैनात नहीं है। अनामिका शुक्ला हसनपुर की निवासी है। इसकी जांच भी कराई गई लेकिन अनामिका के नाम की कोई महिला हसनपुर में रहती ही नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।