एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बस्ती : प्राइमरी का रिटायर्ड शिक्षक बन बैठा इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य

0 comments
प्राइमरी का रिटायर्ड शिक्षक बन बैठा इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य

बस्ती।माध्यमिक शिक्षा विभाग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। केंद्रीय विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन से अनिवार्य सेवानिवृत्ति लेने वाला शिक्षक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाचार्य बन बैठा। जेडी की जांच में मामला सामने आया है।मामला देशराज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज का है।प्रधानाचार्य को सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए जेडी ने नोटिस जारी की है। सात दिन के अंदर जवाब न देने पर आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।आरोपी प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह का कहना है कि उनकी प्रथम पोस्टिंग रामपुर में टीजीटी भूगोल के पद पर हुई थी। वह प्रधानाचार्य के पद के अर्ह हैं। नियुक्ति के बाद प्रमाणपत्रों की जांच डीआईओएस कार्यालय द्वारा कराई जा चुकी है। उनके खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। सभी आरोप निराधार हैं।जेडी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन अलीगंज की द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रमेश चंद्र सिंह की प्रथम नियुक्ति 26 अगस्त 1988 को प्राथमिक शिक्षक के पद पर हुई थी तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्त तक वह इसी पद पर कार्यरत रहे। इसी पद के वेतनमान के अनुसार पेंशन भुगतान आदेश भी जारी हुआ है। 2008 में इनका चयन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से प्रधानाचार्य पद पर हुआ तथा तैनाती देशराज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज में हुई। नोटिस में कहा गया है कि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पद की निर्धारित अर्हता प्रशिक्षित परास्नातक के साथ उच्चतर कक्षाओं में कम से कम चार साल शिक्षण कार्य का अनुभव होना जरूरी है। श्री सिंह पर आरोप है कि इन्होंने कूटरचित तरीके से पीजीटी शिक्षक का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर अनियमित तरीके से प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति करा ली गई है शिकायतकर्ता द्वारा आरटीआई से जानकारी मांगने पर मालूम हुआ है कि रमेशचंद्र सिंह केंद्रीय विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक के पद पर तैनात थे तथा उसी पद से रिटायर होकर पेंशन हासिल कर रहे हैं। उन्हें अभिलेख सहित तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद कार्रवाई कर दी जाएगी।
- मनोज कुमार द्विवेदी, जेडी माध्यमिक, बस्ती मंडल, बस्ती

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।