एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

फतेहपुर : राज्य अध्यापक पुरस्कार को 13 मास्साबों ने किया आवेदन, देखें सूची।

0 comments
फतेहपुर : राज्य अध्यापक पुरस्कार को 13 मास्साबों ने किया आवेदन, देखें सूची।


फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षकों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया जाता है। वर्ष 2019 के राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए इस बार भी ऑनलाइन आवेदन मागे गए। जिसमें जिले के आठ ब्लाकों से 13 शिक्षक शिक्षिकाओं ने आवेदन किया। आवेदन मिलने के बाद विभाग द्वारा इनका कई बिंदुओं पर सत्यापन कराया गया है।



शिक्षक दिवस यानि पांच सितम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में चयनित मास्साबों को पुरस्कृत किया जाना है। इसके पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से आवदेकों का सत्यापन कराया है। जिसमें आवेदन व्यक्तिगत टयूशन में लिप्त न हो, स्थानीय समुदाय में छवि की स्थिति, समाज, अभिभावक एवं छात्रों को उत्प्रेरित करने का कार्य, शैक्षिक क्षमता एवं उसमें सुधान करने की चेष्टा, बच्चों के प्रति वास्तविक स्नेह समेत 16 बिंदुओं पर जांच करते हुए आवेदन का सत्यापन कराया गया है। प्रदेश स्तर की चयन समिति द्वारा चयनित मास्साबों के नामों की घोषणा की जानी है। आवेदन मिलने के बाद विभाग द्वारा इनका कई बिंदुओं पर सत्यापन कराया गया है।


इंतजार : आवेदकों की विभिन्न बिंदुओं पर विभाग ने कराई जांच, आठ ब्लाकों से शिक्षक शिक्षकों ने किया है आवेदन।

*इन शिक्षकों ने किया आवेदन*

अम्बिका प्रसाद मिश्र, प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर ऐरायां,

बृजेन्द्र सिंह प्राथमिक विद्यालय नरौली हथगाम,

राम प्रसाद प्राथमिक विद्यालय अहिंदा हथगाम,

आनंद कुमार मिश्र, प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर ऐरायां,

प्रकाश चन्द्र द्विवेदी उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर भिटौरा,

सर्वेश कुमार अवस्थी प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर अमौली,

धर्मेद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय जगतपुर गाडा द्वितीय तेलियानी,

अर्चना अरोड़ा प्राथमिक विद्यालय बरेठी खुर्द खजुहा,

चम्पा प्राथमिक विद्यालय आदर्श मसवानी नगर क्षेत्र,

देवव्रत त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर गढ़ा विजईपुर,

बबलू सोनी प्राथमिक विद्यालय कोरांव हथगाम,

साधना प्राथमिक विद्यालय ढोढिया तेलियानी,

माया देवी प्राथमिक विद्यालय कुटीपर ऐरायां शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।