हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले को सोमवार तक 1,72,598 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 84,448 छात्र-छात्राओं ने फीस जमाकर अंतिम रूप से फार्म सबमिट कर दिया है।प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार आईपीएस में 1381, बीएएलएलबी में 5496, एलएलबी में 9477, यूजीएटी 47969, पीजीएटी में 12925, बीएड में 3077, एमएड में 686, एमबीए में 965 और एलएलएम में दाखिले को कुल 2472 ने अंतिम रूप से फार्म जमा कर दिया है।
MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करने होंगे। शिक्षा की नीति को शिक्षकों को समाज के सर्वाधिक सम्माननीय और अनिवार्य सदस्य के रूप में पुन: स्थान देने में.....
-
*MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी
स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता
बढ़ाने के...