विशेष संवाददाता---राज्य मुख्यालय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 के परिणाम जारी करते हुए 15 जुलाई से 25 अगस्त तक साक्षात्कार कराए जा रहे हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आईएएस- पीसीएस कोचिंग केंद्र, हापुड़ में साक्षात्कार की आनलाइन तैयारी निःशुल्क कराई जा रही है। यह जानकारी समाज कल्याण निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी ने दी।श्री त्रिपाठी ने बताया कि माक इन्टरव्यू के पैनल के तौर पर पूर्व लोक सेवा आयोग सदस्य, विशेषज्ञ के तौर पर लोकसेवा आयोग के साक्षात्कार में पूर्व में सम्मिलित सदस्य, सेवानिवृत्त / सेवारत आईएएस /आईपीएस / वरिष्ठ पीसीएस विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, नव चयनित आईएएस, आईआरटीएस, एसडीएम, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, उस्मानिया विश्वविद्यालय आदि के विषय विशेषज्ञ-मनोविज्ञान विशेषज्ञ आदि अधिकारियों/विषय विशेषज्ञों आदि को सम्मिलित किया जाता है। इसके साथ ही विभिन्न अनुभवी अधिकारियों के माध्यम से विभिन्न पदों की जानकारी की रिकार्डिंग का संस्था के यूट्यूब चैनल अथवा वेबलिंक http://bit.ly/pcsposts द्वारा भी देखा जा सकता है। निदेशक समाज कल्याण ने बताया कि माक इन्टरव्यू में सम्मिलित होने के लिए http://bitly/uppcs2018interview पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अथवा टेलीग्राम ग्रुप t.me/uppcs2018interview के जरिये जुड़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर--7017390646 पर अथवा ई-मेल आई0डी0 iaspcshapur अथवा फेसबुक http://www.facebook.com/govtiaspcs.coachinghapur.7 के जरिये संपर्क किया जा सकता है।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...