एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय ने मांगा 27 संदिग्ध शिक्षकों का ब्योरा

0 comments
प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय ने मांगा 27 संदिग्ध शिक्षकों का ब्योरा

मुख्य संवाददाता,प्रयागराज | शासन के निर्देश पर हुए अभिलेखों के सत्यापन में संदिग्ध मिले 27 शिक्षकों का विवरण उच्च शिक्षा निदेशालय ने मांगा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा के निर्देश पर निदेशालय के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. हिरेंद्र प्रताप सिंह की ओर से प्रदेश के सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारियों को इस बारे में पत्र भेजा गया है।

क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारियों से कहा गया है कि सत्यापन में जिन 27 शिक्षकों के नाम के आगे संदेहास्पद, अनियमित फर्जी पाए गए आदि कारण अंकित किए गए हैं, उनका विवरण निदेशालय को भेज दिया जाए। बता दें कि राज्य विश्वविद्यालयों तथा इनसे संबद्ध राजकीय और सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों के 11412 शिक्षकों के अभिलेखों की जांच में 27 शिक्षक संदिग्ध मिले हैं।

फाइल मिलने के बाद इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कराई जाएगी, जिसकी इजाजत उच्च शिक्षा निदेशालय ने शासन से मांगी है। इस जांच में यह देखा जाएगा कि सत्यापन के दौरान अभिलेखों में जो कमियां मिली हैं, वह कितनी सही हैं। जांच पूरी होने तक इन 27 शिक्षकों को संदिग्ध की श्रेणी में रखा जाएगा, हालांकि इनके विरुद्ध अभी कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।