एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : राजधानी में 82 केन्द्रों पर होगी बीएड परीक्षा, डीएम ने वेबकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की, जरूरी दिशा निर्देश दिए

0 comments
लखनऊ : राजधानी में 82 केन्द्रों पर होगी बीएड परीक्षा, डीएम ने वेबकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की, जरूरी दिशा निर्देश दिए

प्रत्येक केन्द्र पर 200 मास्क रखे जाएंगे, बिना मास्क के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं

लखनऊ प्रमुख संवाददाता रविवार को होने वाली बीएड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक वेबकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गूगल मीट पर हुई। डीएम ने बताया कि राजधानी में 82 केन्द्रों पर बीएड परीक्षा होगी। इस दौरान कोविड दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। बिना मास्क के कोई अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे सकेगा।डीएम ने बताया कि सभी केन्द्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।केन्द्रों पर 200-200 मास्क रखे जाएंगे। यदि कोई परीक्षार्थी भूलवश मास्क नहीं पहना है तो उसको इनमें से मास्क पहनने को दिया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। लखनऊ में 35 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा से एक दिन पहले शाम को सभी केन्द्रों के परिसर, परीक्षा कक्ष और फर्नीचर को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद केन्द को लॉक कर दिया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएंगे।डीएम ने बताया कि सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। बैठने की व्यवस्था सभी केन्द्रों पर फ्लैक्स छपवा कर होर्डिंग के रूप में लगाया जाएगा जिससे आसानी से पढ़ने में आ जाए। साथ ही 10 प्रतिशत अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।