एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : बीईओ परीक्षा पर आयोग का पत्र वायरल, अभ्यर्थी परेशान

0 comments
प्रयागराज : बीईओ परीक्षा पर आयोग का पत्र वायरल, अभ्यर्थी परेशान

खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2018 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का एक पत्र वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है कि सभी सभी समन्वयी पर्यवेक्षक अपने जिले के संबंधित नोडल अधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक समन्वय/सहयोग स्थापित कर लें, जिससे 16 अगस्त को प्रस्तावित बीईओ की प्रारंभिक परीक्षा सकुशल संपन्न कराई जा सके।हालांकि 16 अगस्त को रविवार है और प्रदेश सरकार ने हर शनिवार एवं रविवार को लॉकडाउन घोषित कर रखा है। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि परीक्षा निर्धारित समय पर कराए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।उधर, अभ्यर्थियों का कहना कि लॉकडाउन के कारण 25 अगस्त को प्रस्तावित पीसीएस मेंस-2019 और 19 सितंबर को प्रस्तावित एसीएफ/आरएफओ मेंस-2019 को आयोग ने स्थगित कर दिया है,ख्जबकि इन अलग-अलग परीक्षाओं में कुल मिलाकर मात्र 6320 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। 25 अगस्त को शनिवार या रविवार भी नहीं है। उस दिन मंगलवार है, फिर भी पीसीएस की मुख्य परीक्षा स्थगित की गई। जबकि 16 अगस्त को रविवार है और बीईओ की प्रारंभिक परीक्षा में साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल पत्र समझ से परे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।