लखनऊ : पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम 28 सितम्बर को होगा जारी, 30 सितम्बर से होगी काउंसिलिंग।
ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्रदेश परीक्षाओं का परिणाम एक ही दिन आएगा।
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) की ओर से कराई गई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2020 का परीक्षा परिणाम 28 सितंबर आएगा। परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया 15 सितंबर को हुई ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर कुंजी मंगलवार को परिषद की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। 19 सितंबर की शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
22 सितंबर को संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। वहीं 12 सितंबर को हुई ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर कुंजी 23 सितंबर को जारी करके 26 तक आपत्तियां मांगी जाएंगी। इसका भी परिणाम 28 को आ जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पहली बार ऑनलाइन काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। 30 सितंबर से काउंसिलिंग शुरू होगी। काउंसिलिंग और संस्थानों में चलने वाले पाठ्यक्रम व सीटों की जानकारी अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट से ले सकते हैं।
MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करने होंगे। शिक्षा की नीति को शिक्षकों को समाज के सर्वाधिक सम्माननीय और अनिवार्य सदस्य के रूप में पुन: स्थान देने में.....
-
*MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी
स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता
बढ़ाने के...