एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

नई दिल्ली : क्या 31 अक्टूबर के बाद दिल्ली में खुलेंगे स्कूल? CM अरविंद केजरीवाल ने कर दिया साफ

0 comments
नई दिल्ली : क्या 31 अक्टूबर के बाद दिल्ली में खुलेंगे स्कूल? CM अरविंद केजरीवाल ने कर दिया साफ

हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | 31 अक्टूबर के बाद दिल्ली के स्कूलों के खुलने के आसार कम ही हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी के कारण पहले से स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया था। लेकिन 31 अक्टूबर के बाद भी स्कूल खुलने की उम्मीद कम है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि यहां के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। इससे साफ है कि दिल्ली के स्कूलों में नियमति कक्षाएं नहीं लगेंगी और ऑनलाइन माध्यम से ही आगे भी पढ़ाई होगी।मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह बात तब कही है, जब एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को 34 दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी में 4000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे।वर्तमान में 3 लाख 48 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और करीब 6200 लोगों की इस कारण मौत हुई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक अभिभावक होने के नाते कोरोना के कारण बनी स्थिति की गंभीरता को समझते हैं। इस हाल में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जोखिम उठाना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूल अभी दोबारा नहीं खुल रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की थी कि दिल्ली के स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। हालांकि केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को बुलाने की सशर्त अनुमति दे दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।