एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : उच्च शिक्षा आयोग के विशेषज्ञों को हाईकोर्ट की चेतावनी

0 comments
प्रयागराज : उच्च शिक्षा आयोग के विशेषज्ञों को हाईकोर्ट की चेतावनी

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2016 का प्रश्नपत्र तैयार करने वाले उच्च शिक्षा आयोग के विशेषज्ञों को चेतावनी दी है कि यदि उनके द्वारा आंसर की में दिए गए प्रश्न के उत्तर गलत साबित हुए तो कोर्ट उनको ब्लैक लिस्ट करने का आदेश देगा। इसके साथ ही कोर्ट ने यूजीसी को भी याचिका में पक्षकार बनाने का निर्देश दिया है, ताकि विवादित प्रश्नों के बारे में उनकी राय जानी जा सके।2016 भर्ती की अभ्यर्थी सरिता सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने दिया है।याची के अधिवक्ता सीमांत सिंह का कहना था कि याची ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2016 के लिए आवेदन किया था। लिखित परीक्षा में शामिल हुई। आयोग ने लिखित परीक्षा की आंसर की 22 अप्रैल 2019 को जारी की। याची ने सोशोलॉजी की ए सीरीज बुकलेट के प्रश्न संख्या 52 और नौ के उत्तरों पर आपत्ति की। मगर आयोग ने उसकी आपत्ति पर विचार किए बिना संशोधित आंसर की जारी कर दी। याची लिखित परीक्षा में तो सफल रही, मगर साक्षात्कार में चयन नहीं हो सका। इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। अधिवक्ता का कहना था कि प्रश्न संख्या 52 यूजीसी नेट 2018 में भी पूछा गया था और यूजीसी ने याची के उत्तर को सही माना है, जबकि आयोग ने याची के उत्तर को गलत माना है। कोर्ट ने कहा कि यूजीसी विशेषज्ञ संस्था है जो उच्च शिक्षा आयोग के लिए भी गाइड लाइन बनाता है। कोर्ट ने याची को यूजीसी को याचिका में पक्षकार बनाने और उनको नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।कोर्ट ने आयोग के विशेषज्ञों को चेतावनी दी है कि यदि वह यूजीसी की गाइड लाइन का पालन में सक्षम साबित न हुए तो उनको ब्लैक लिस्ट करने का आदेश जारी किया जाएगा। याचिका की सुनवाई 17 नवंबर को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।