एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : समाज कल्याण के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती स्थगित

0 comments
प्रयागराज : समाज कल्याण के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती स्थगित

प्रयागराज। समाज कल्याण विभाग से अनुदानित तीन स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी नियुक्ति से जुड़ी खबर अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी है। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित बाल विद्यालय नयापूरा, कन्या पाठशाला रम्मन का पूरा एवं हरिजन कन्या पाठशाला मलाकराज सादियाबाद मेें प्रबंधन की ओर से शिक्षकों के 20 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। हैरानी की बात यह कि इस पूरे मामले की बीएसए को जानकारी नहीं थी। अमर उजाला ने तीन अक्तूबर के अंक में शिक्षकों के 20 पदों के विज्ञापन में आरटीई 2009 के मानक की अनदेखी की बात भी उठाई थी।बाल विद्यालय नयापुरा में बच्चों की संख्या 169 है और यहां चार शिक्षक पहले से कार्यरत हैं।आरटीई के अनुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक होना चाहिए। इस लिहाज से यहां छह शिक्षकों की नियुक्ति हो सकती है। एक पद प्रधानाध्यापक का भी मान लिया जाए तो भी अधिकतम सात पद बनते हैं। लेकिन प्रबंधन ने इस स्कूल में नौ पदों पर की विज्ञापन जारी किया है। बाकी के दो स्कूलों में भी इसी प्रकार नियुक्ति की कोशिश की गई। जबकि समाज कल्याण अथवा किसी दूसरे प्रबंधन की ओर से संचालित जूनियर हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती बीएसए की अनुमति के बिना नहीं की जा सकती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।