एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

TRANSFER, ONLINE, APPLICATION : परिषदीय विद्यालयों में ब्लाक स्तरीय तबादले अब ऑनलाइन, अक्टूबर के अंतिम हफ्ते से ऑनलाइन आवेदन लिये जाने की तैयारी, इन्हें मिल सकती है वरीयता

0 comments

TRANSFER, ONLINE, APPLICATION : परिषदीय विद्यालयों में ब्लाक स्तरीय तबादले अब ऑनलाइन, अक्टूबर के अंतिम हफ्ते से ऑनलाइन आवेदन लिये जाने की तैयारी, इन्हें मिल सकती है वरीयता


प्रयागराज । तीन वर्ष वाद प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं के ब्लॉक स्तर के तबादले अक्टूबर माह के अंतिम हफ्ते से होने की तैयारियां है। शिक्षक-शिक्षिकाओं के तबादले इस वार ऑनलाइन होंगे। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा। उसकी जांच और संशोधन के वाद तबादले की प्रक्रिया करीव तीन माह में पूरी होगी जिससे कि अगले शैक्षिक सत्र अप्रैल-2021 से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की कमी न रह जाये। ब्लॉक स्तर के तबादले होने से प्रदेश में करीव पांच लाख शिक्षक-शिक्षिकाओं को उसका लाभ मिलेगा। इसमें पति-पत्नी, वीमार शिक्षक -शिक्षिकाएं, सेना के परिजन सहित
अन्य जरुरतमंद शिक्षक-शिक्षिकाएं है। बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों के व्लाक स्तर के तबादले करीव तीन वर्ष से अर्थात मार्च-2017 से नहीं हुए है। इससे बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने घर के आसपास तैनाती नहीं करा पा रहे है। इसमें सबसे ज्यादा वह शिक्षक-शिक्षिकाएं परेशान है जो पति-पत्नी, वीमार, वृद्ध और विकलांग है। यह लोग ब्लाक स्तरीय तवादले के लिए वीएसए कार्यालय से लेकर एडी वेसिक, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद एवं शासन स्तर पर चक्कर लगाते है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होती है।

बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने शनिवार को बताया कि अंतर जनपदीय तवादले 22 अक्टूबर को होने जा रहे है। तवादले वाले शिक्षक - शिक्षिकाओं को एक हफ्ते में तवादले वाले जिले के विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करना है उसके वाद ब्लॉक स्तरीय तबादला के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं से ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। आवेदन की खामियां दूर 1. करके शिक्षक-शिक्षकों के तवादले दो से तीन माह के भीतर कर दिया जायेगा। इस दौरान यह भी देखा जायेगा कि कोई विद्यालय तवादले से वंद तो नही हो रहा है या एकल शिक्षक हो जो शिक्षक के तवादले के वाद विद्यालय वंद तो नही हो रहा है, सहित अन्य वातों पर ध्यान दिया जायेगा। बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने वताया कि तवादले के दौरान पति-पत्नी, वीमार,सेना सहित अन्य पर विशेष ध्यान दिया जायेगा जिससे कि उनको परेशानी न होने पाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।