एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : ठप पड़ी प्रधानाचार्य भर्ती, सेवानिवृत्त हो रहे अभ्यर्थी

0 comments
प्रयागराज : ठप पड़ी प्रधानाचार्य भर्ती, सेवानिवृत्त हो रहे अभ्यर्थी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2013 में विज्ञापित प्रधानाचार्य के 599 पदों पर अब तक भर्ती शुरू नहीं हो सकी। जबकि, भर्ती के आवेदक बिना इंटरव्यू के ही रिटायर हो रहे हैं। छह वर्ष बाद भी साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू नहीं किए जाने से नाराज प्रधानाचार्य संघर्ष समिति के सदस्यों ने चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर को ज्ञापन सौंपकर इंटरव्यू शुरू किए जाने की मांग की।प्रधानाचार्य के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने संघर्ष समिति के संयोजक केके शुक्ला के नेतृत्व में माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2011 से लंबित चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने, वर्ष 2013 के विज्ञापन का साक्षात्कार प्रारंभ कराने तथा प्रधानाचार्य पदों के लिए नया विज्ञापन निकालने के लिए अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को संबोधित ज्ञापन उप सचिव को दिया। उनका कहना था कि 2011 एवं 2013 की प्रधानाचार्य भर्ती के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक बड़ी संख्या में रिटायर हो गए। इसके बाद भी चयन बोर्ड भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका। गार्गी श्रीवास्तव का कहना था कि 2011 में विज्ञापित प्रधानाचार्य के पदों के लिए नौ वर्ष बीत जाने के बाद भी चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है, 2013 के विज्ञापन का साक्षात्कार अभी तक शुरू नहीं हो सका है। डॉ. लालजी यादव का कहना था कि आवेदन करने वाले पद पर चयन के योग्य होने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करने से रिटायर हो गए। प्रदेश के अधिकांश माध्यमिक विद्यालयों में कार्यवाहक प्रधानाचार्य तैनात हैं, जिससे नीतिगत निर्णय लेने में परेशानी हो रही है। ज्ञापन देने के साथ समिति के मंत्री सुदीप कुमार की मांग थी कि प्रधानाचार्य चयन में प्रत्येक विद्यालय के लिए तीन व्यक्तियों के पैनल के स्थान पर एक ही व्यक्ति का चयन किया जाए तथा उसके योगदान ना देने पर प्रतीक्षा सूची के व्यक्ति को मौका दिया जाए। चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची भी मेरिट क्रम से घोषित की जाए और किसी आवेदक द्वारा प्राप्त अंकों व साक्षात्कार के अंकों को रिजल्ट के साथ चयन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में डॉ हरीश चंद्र गुप्ता, प्रदोष श्रीवास्तव, डॉ. योगेंद्र सिंह ,डॉ. विजय राज यादव, हरिशंकर, रविंद्र सिंह, उमेश प्रताप सिंह, रामचंद्र पटेल, रंजना त्रिपाठी अर्जुन यादव आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।