एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : यूपी उर्दू की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में संस्कृत के शिक्षकों की होगी भर्ती

0 comments
लखनऊ : यूपी उर्दू की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में संस्कृत के शिक्षकों की होगी भर्ती

हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | उर्दू शिक्षकों की तर्ज पर सरकारी प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में भी संस्कृत शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए सरकार ने स्कूलों में संस्कृत व उर्दू पढ़ने वाले बच्चों की संख्या का विवरण मांगा गया है। तीन नवम्बर को मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक स्कूलों में संस्कृत शिक्षकों की भर्ती की बात हुई। प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में उर्दू पढ़ाने वाले शिक्षक तो हैं लेकिन संस्कृत के नहीं हैं। जबकि माध्यमिक में संस्कृत शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। प्राइमरी में संस्कृत के शिक्षकों की कभी भर्ती नहीं हुई। क्योंकि पद ही नहीं सृजित किए गए। जबकि उर्दू शिक्षकों की भर्ती कई बार हुई। सरकार संस्कृत की पढ़ाई पर भी जोर दे रही है।इसी के चलते प्राइमरी और माध्यमिक दोनों स्कूलों में संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव है। तीन नवंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के अलावा कई और मंत्री शामिल थे। माध्यमिक और प्राइमरी में कितने संस्कृत शिक्षकों की भर्ती होगी यह अभी तय नहीं है। अभी इसके लिए कई स्तर पर मंजूरी होनी है। 
 
उर्दू व संस्कृत दोनों की टीईटी हुई लेकिन भर्ती केवल उर्दू की हुई

बेसिक शिक्षा विभाग ने 2013-14 में टीईटी परीक्षा कराई थी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू तथा संस्कृत में भी टीईटी परीक्षा हुई। लेकिन तत्कालीन सरकार ने केवल उर्दू शिक्षकों की भर्ती की। संस्कृत शिक्षकों की भर्ती नहीं की गयी। प्राइमरी स्कूलों में पद भी नहीं सृजित किए गए।
 
ग्रेजुएशन में संस्कृत एक विषय रखने की बात

बैठक में प्राइमरी में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता में ग्रेजुएशन में एक विषय संस्कृत रखने पर चर्चा हुई। शासन के एक बड़े अधिकारी ने बताया की 2013 में तत्कालीन सरकार ने संस्कृत और उर्दू दोनों की टीईटी कराई थी। ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोई विरोध न कर सके। लेकिन भर्ती केवल उर्दू की हुई।  
 
उर्दू पढ़ने वालों का ब्योरा

सभी प्रकार के विद्यालयों में उर्दू माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या-2,79,749
सभी प्रकार के विद्यालयों में उर्दू एक विषय के रूप में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या-8,70, 439
परिषदीय विद्यालय में उर्दू एक विषय के रूप में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या-2,59,931
 
माध्यमिक स्कूलों में संस्कृत शिक्षकों के जो पद खाली हैं हमने उन्हें भरने के निर्देश दिए हैं। आयोग से भर्ती में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए तब तक के लिए माध्यमिक स्कूलों में संविदा पर संस्कृत शिक्षक रखे जाएंगे।  हमने इसके भी निर्देश दे दिए हैं। दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।