एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र :डॉ बृजेश महादेव शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कोविड-19 का स्कूली शिक्षा पर राष्ट्रीय बेविनार संपन्न

0 comments

सोनभद्र :डॉ बृजेश महादेव शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र  उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कोविड-19 का स्कूली शिक्षा पर राष्ट्रीय बेविनार संपन्न

(डॉ बृजेश महादेव शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र  उत्तर प्रदेश द्वारा छठवां राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया, आपके द्वारा कोविड-19 के दौर में कैंप क्लास के माध्यम से निरंतर बच्चों को जागरूक भी किया जा रहा है)

कोरोनावायरस काल में शिक्षक एवं शिक्षार्थियों पर केंद्रित राष्ट्रीय वेबीनार "कोविड-19 का स्कूली शिक्षा पर प्रभाव" संपन्न हुआ जिसका आयोजन  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल के संरक्षण में डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक की स्काउट शिक्षक नगवा, बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र द्वारा महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान  सोनभद्र उत्तर प्रदेश के बैनर तले किया गया, वेबीनार की अध्यक्षता डॉक्टर पी नजी़म बेगम एसोसिएट प्रोफेसर दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा चेन्नई तमिलनाडु द्वारा किया गया. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कोविड-19 का शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रभाव को डॉक्टर पी नसीम बेगम द्वारा बहुत ही बेहतर ढंग से आलोकित किया गया, प्रमुख वक्तागणों में डॉ वेद प्रकाश वेदी असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग साकेत महाविद्यालय अयोध्या द्वारा कोविड-19 का विद्यार्थियों पर प्रभाव, श्री अरविंद कुमार बैस प्रवक्ता अंग्रेजी नवोदय विद्यालय फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा कोविड-19 का शिक्षण पर प्रभाव, डॉक्टर रुचिका श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर एएस कॉलेज सीतामढ़ी बिहार  द्वारा कोविड-19 का शिक्षण तकनीकी पर प्रभाव, अंजना झवर लोहाटी कवियत्री एवं शिक्षिका सूरत गुजरात  द्वारा कोविड-19 का शिक्षा व्यवस्था पर प्रभाव,  वंदन गोपाल शर्मा शैली साहित्यकार व समाजसेवी छत्तीसगढ़ द्वारा कोविड-19 का पठन-पाठन पर प्रभाव , श्री सूर्यप्रकाश नोडल नीति आयोग बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र द्वारा कोविड-19 का शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के रचनात्मक कार्यों पर प्रभाव,  श्री गणेश देव पांडे प्रधानाचार्य भारतीय इंटर कॉलेज घोरावल सोनभद्र द्वारा कोविड-19 का शिक्षकों पर प्रभाव, डॉक्टर एम एस इस्लाम असिस्टेंट प्रोफेसर एसआरएम विश्वविद्यालय चेन्नई द्वारा कोविड-19 का ऑनलाइन शिक्षा पर प्रभाव, श्री अशोक कुमार अवाक प्रवक्ता अंग्रेजी राजकीय इंटर कॉलेज सोनभद्र द्वारा कोविड-19 के दौरान कैंप क्लास पर सारगर्भित  व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, वेबीनार में श्री प्रमोद दीक्षित मलय शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा परिषद बांदा उत्तर प्रदेश, श्री रामकिशुन यादव प्रधानाध्यापक बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र, श्री अनिल कुमार पासवान प्रवक्ता अंग्रेजी आर एस एम इंटर कॉलेज सोनभद्र, डॉ राजेश कुमार प्रमाणिक झारखंड, डॉ अजय कुमार मौर्य गोंडा, सर्वश्री विपिन कुमार संभल, ममता प्रीति श्रीवास्तव गगोरखपुर, आदर्श तिवारी अयोध्या, गरिमा सिंह बाराबंकी, सुमन सिंह सोनभद्र, बुद्धि सागर गौतम गोरखपुर, मुनेश कुमार महाराजगंज, नीतू सिंह सोनभद्र, राकेश यादव महाराजगंज, प्रेमलता सोनभद्र, आराधना चौबे सोनभद्र,. बीपी मौर्य महाराजगंज, श्याम बिहारी सोनभद्र, रमेश पांडे सोनभद्र, सुरेश प्रसाद महाराजगंज के साथ गयासुद्दीन आजाद, कीर्ति शर्मा, मुस्कान सिंह, हरेंद्र कुमार महराजगंज, वीरेंद्र अकेला बलिया, राम नारायण चौहान, विनय केसरी महाराजगंज, संतोष चौरसिया सोनभद्र, हृदेश कुमार सिंह एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र  ने भी वेबीनार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने विचार रखें. वेबीनार का संचालन शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ बृजेश महादेव ने किया. डॉक्टर बृजेश महादेव राष्ट्रीय मुद्दों पर कोरोना काल में कई वेबीनार का आयोजन कर चुके हैं और यह कार्य निरंतर जारी है. वेबीनार में लगभग 5 दर्जन विद्व जन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. उपस्थित सभी वक्ताओं ने डॉक्टर बृजेश द्वारा आयोजित वेबीनार की  सराहना की. इस अवसर पर डॉ महादेव ने  नए वर्ष पर  फेसबुक पेज पर काव्य पाठ प्रारंभ करने की  घोषणा कर सब का आभार प्रकट करते हुए वेबीनार समापन की घोषणा की.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।