महराजगंज : उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवत नगर परसिया , फरेंदा , महराजगंज की छात्रा लक्ष्मी हुई इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित
हमारा बेसिक अब बदल रहा है
उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवत नगर परसिया , फरेंदा , महराजगंज के कक्षा- 8 की छात्रा लक्ष्मी का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड - 2020 के लिये हुआ है । लक्ष्मी के इस उपलब्धि पर विद्यालय एवं क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है ।
इंस्पायर अवार्ड भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य 10 से 15 वर्ष के प्रतिभाशाली स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें विज्ञान के प्रति आकर्षित करना है । इस अवार्ड में बच्चे को प्रोजेक्ट वर्क के लिए 10 हजार रुपये की धनराशि ईनाम के रूप में प्रदान की जाएगी । लक्ष्मी ने यह उपलब्धि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार गौड़ के मार्गदर्शन में हासिल की । छात्रा के इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हेमवन्त कुमार , उ0प्र0प्रा0शि0संघ फरेंदा के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न सिंह , मंत्री आनंदपाल गौतम , तसनीम कौसर , शक्ति श्रीवास्तव , प्रियंबदा , बृजेश विश्वकर्मा , अजय कुशवाहा , बेचू विश्वकर्मा आदि शिक्षकों ने उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है ।
MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करने होंगे। शिक्षा की नीति को शिक्षकों को समाज के सर्वाधिक सम्माननीय और अनिवार्य सदस्य के रूप में पुन: स्थान देने में.....
-
*MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी
स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता
बढ़ाने के...