महराजगंज : जी पी एफ खाते ड्राई शिक्षक संगठन ने खोला मोर्चा
गोरखपुर से महराजगंज जिला बनने के कारण महराजगंज के शिक्षको का जी पी एफ़ की हिस्से की धनराशि बार बार अनुस्मरण पत्र जारी होने के बावजूद वित्त लेखाधिकारी गोरखपुर द्वारा संज्ञान नही लिया जा रहा है जिसके कारण महराजगंज में सेवानिबृत शिक्षकों का भुगतान किसी तरह हो पा रहा है जिसमे एक वर्ष तक का समय लग जा रहा है अगर यही स्थिति बनी रही तो जब ज्यादा शिक्षक सेवानिबृत होंगे तो उनका भुगतान असंभव हो जाएगा वर्तमान परिस्थितियों में जी पी एफ लोन मिलना टेढ़ी खीर हो गया है इसलिए गोरखपुर में महराजगंज के हिस्से की जी पी एफ धनराशि लाने के उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह जी जिलामंत्री सत्येंद्र मिश्र जी पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ त्रिभुवन नारायण गोपाल जी जिला मंत्री उपेंद्र पांडेय सदर ब्लॉक के मंत्री अखिलेश पाठक मिठौरा के कोषाध्यक्ष राघवेंद्र पटेल एव विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे
MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करने होंगे। शिक्षा की नीति को शिक्षकों को समाज के सर्वाधिक सम्माननीय और अनिवार्य सदस्य के रूप में पुन: स्थान देने में.....
-
*MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी
स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता
बढ़ाने के...