एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज :UP 69000 Shikshak Bharti: शिक्षक भर्ती की चयन सूची में पुरुषों का दबदबा, महिलाएं डेढ़ हजार कम

0 comments





UP 69000 Shikshak Bharti: शिक्षक भर्ती की चयन सूची में पुरुषों का दबदबा, महिलाएं डेढ़ हजार कम

प्राथमिक स्कूलों के लिए 36590 पदों की सूची में चयनितों के आवंटित जिले में बदलाव नहीं किया गया है।



प्रयागराज उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक स्कूलों के लिए 36590 पदों की सूची में चयनितों के आवंटित जिले में दूसरी बार भी बदलाव नहीं किया है। 67867 पदों की सूची में जिस अभ्यर्थी को जो जिला आवंटित हुआ था, उन्हें उसी जिले में भेजा गया है। मनचाहा जिला देने में प्रदेश के पांच जिलों में सारी सीटें भर चुकी हैं, वहीं सीतापुर सहित कई ऐसे भी जिले हैं जहां अधिकांश सीटें अब काउंसिलिंग कराकर भरेंगी। 

69000 पदों की शिक्षक भर्ती का जिला आवंटन एक जून को किया गया था। उस समय 67867 अभ्यर्थियों में से अधिकांश को मनचाहा जिला मिल गया था। शीर्ष कोर्ट के आदेश से भर्ती के कुल पदों पर दो चरण में चयन हुआ है। दोनों बार एक ही सूची से चयनितों का जिला आवंटन किया गया। परिषद का दावा है कि किसी भी अभ्यर्थी का जिला आवंटन बदला नहीं गया है। यह जरूर है कि दूसरी चयन सूची में पुरुषों का चयन अधिक हुआ है। सूची में 19027 पुरुष तो 17563 महिलाओं को जगह मिली है।



यहां दूसरे चरण की काउंसिलिंग नहीं : जिलावार आवंटन में लखनऊ, मऊ, गाजियाबाद, वाराणसी और बागपत के सारे पद पहले चरण में ही भर चुके हैं। यहां दूसरे चरण की काउंसिलिंग नहीं होगी।

इन जिलों में पदों की भरमार : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि जिला आवंटन सूची के अनुसार सीतापुर में 2014, कुशीनगर में 1935, आगरा में 130, लखीमपुर खीरी में 1716, महराजगंज में 1328, अलीगढ़ 643, अमेठी 523, बलिया 909, बलराmमपुर 350, बरेली 490, बस्ती 920, बिजनौर 231, इटावा 234, गोरखपुर 647 का आवंटन
इन जिलों में बहुत कम चयनित : उन्नाव 145, अयोध्या 123, अंबेडकर नगर 62, कानपुर देहात 41, प्रयागराज में महज तीन को आवंटित हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।