एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

कानपुर ; नवनियुक्त शिक्षकों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

0 comments


नवनियुक्त शिक्षकों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन









जीवन से मृत्यु तक जो अनवरत चलने वाला अधिगम शिक्षा है। इस जिम्मेदारी को शिक्षक पूर्ण मनोयोग ने निभाता है। ईश्वर की कृपा से ही शिक्षक बनने सौभाग्य मिलता है। उक्त बातें एमएलसी अरुण पाठक ने क्षेत्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर रोशनाई में आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कही। इसके पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

मंगलवार से शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर मौजूद शिक्षकों के बीच एमएलसी ने कहा कि शिक्षक के द्वारा किए गए निष्ठा पूर्ण कर्तव्यों को लोग उसके नहीं रहने के बाद भी याद करते हैं। इसलिए सभी शिक्षकों का दायित्व है कि शिक्षण कार्य के साथ-साथ अपने छात्र-छात्राओं को संस्कारवान बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नव नियुक्त शिक्षकों के उन्मुखीकरण तथा दक्षता संवर्धन हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान ही एमएलसी अरुण पाठक व जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी को प्रधानाचार्य ने शॉल पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालजी शुक्ला सहित रती वर्मा, कल्पना शुक्ला, किरन वर्मा, देशराज दिवाकर, धर्मेश द्विवेदी, वंदना देवी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।