महराजगंज : जनपद में नवनियुक्त शिक्षको के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन वेतन भुगतान सहित अन्य शिक्षको की समस्याओं पर एस सी ० एसटी ० बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
एस सी ० एसटी ० बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन जनपद इकाई - महराजगंज आपका ध्यान जनपद में कार्यरत शिक्षुकों के समस्याओं के संदर्भ में निम्न विन्दुओं पर आकृष्ट कराना चाहता है ।
1 - जनपद में हुए नवनियुक्त शिक्षक जिनका सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र आनलाइन है उनका ऑनलाइन सत्यापन कराते हुए वेतन भुगतान आदेश निर्गत किया जाए । जिनका ऑफलाइन है उनका ऑफलाइन सत्यापन अविलम्ब कराया जाए ।
2 : - नव नियुक्त शिक्षकों में जो शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक हुए हैं उनका समायोजन के दौरान विभाग द्वारा वेतन आदेश एवं एरियर् आदेश निर्गत कर भुगतान हुआ है टीईटी . प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन कराके तीन दिवस के अंदर आदेश जारी किया जाए ।
3 : - ऐसे शिक्षक जो भविष्य निधि से आच्छादित हैं अपने जरूरी काम के लिए जैसे - पाल्यों के विवाह पढ़ाई - लिखाई मकान बनवाने आदि के लिए GPF से लोन लेते है उनके आवेदन में उल्लेखित परिस्थितियों पर विचार करते हुए अधिकतम 1 माह के अन्दर भविष्य निधि से उनके बैंक खाते में भुगतान दिया जाए ।
4 - अन्य विभागों में एन ० पी ० एस ० ( NPS ) की कटौती के तीन दिवस के अन्दर उनके NPS खाते में अंशदान विभाग द्वारा अपडेट कर दिया जाता है जबकि हमारे जनपद में शिक्षको की NPS तो काटी जा रही है लेकिन कटौती और अंशदान का अपलोडिंग एक वर्ष पीछे
चल रहा है । जो किसी भी तरह शिक्षकों के न्यायहित में नहीं है । शिक्षकों के एन ० पी ० एस ० खाते में कटौती और अंशदान अतिशीघ्र अपलोड किया जाए
5 : - भविष्य निधि की कटौती पुराने शिक्षकों का जनपद गोरखपुर में लम्बित है जिससे सेवा निवृत्त होने के उपरान्त शिक्षकों का भुगतान करने में कठिनाई हो रही है , तत्काल भविष्य निधि का धन महराजगंज जनपद में मंगाया जाए ।
6 : - शिक्षामित्र एव अनुदेशकों का मानदेय प्नत्येक महीने के 5 ता ० तक भुगतान किया जाए
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...