महराजगंज : प्राथमिक विद्यालय सोनाबन्दी में हुआ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
आज प्राथमिक विद्यालय सोनाबन्दी क्षेत्र बृजमनगंज जनपद महराजगंज के प्रांगण में बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन ब्लॉक अध्यक्ष श्री अलाउद्दीन खान जी के द्वारा किया गया l विद्यालय की सहायक अध्यापक कु. रंजीता गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक के अन्य विद्यालयों की तर्ज़ पर हुए स्मार्ट क्लास संचालन से बच्चों में हुए परिवर्तन को देखते हुए अपने स्कूल की प्रधानाध्यापक स्वालेहा खातून जी को प्रेरित किया और विद्यालय को स्मार्ट क्लास संचालित विद्यालय की श्रेणी में कर दिया l इस कार्य मे विद्यालय के समस्त स्टॉफ का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ l इस अवसर पर इसी विद्यालय को एक उत्कृष्ट विद्यालय मानते हुए प्रेरणा मिशन के अंतर्गत न्याय पंचायत विश्रामपुर और मिश्रवलिया की हेड मास्टर और शिक्षक संकुल की मीटिंग की गई l उक्त मीटिंग में इस विद्यालय को उत्कृष्ट मानकर सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया सभी लोग ऐसे ही कार्य करें i जिससे बच्चे अच्छी तरह से सुसज्जित वातावरण में अच्छा परिणाम प्राप्त कर सके l
इस कार्यक्रम में अलाउद्दीन खान, अनूप कुमार,नागेन्द्र कुमार चौरसिया, अजय त्रिपाठी, सन्त कुमार, हरिराम शर्मा, दीपचंद चौरसिया, मो. अयूब, खलिकुर रहमान,राधेश्याम प्रसाद, नूरजहां,श्रीमती कैलाशी देवी,श्रीमती नीलू गुप्ता, अजय कुमार,मनोज जायसवाल,शेषमन, उदय प्रताप इत्यादि लोग उपस्थित रहें l
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...