एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र :कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्री सुदामा प्रसाद को विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र द्वारा माल्यार्पण कर किया गया सम्मानित

0 comments

सोनभद्र :कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्री सुदामा प्रसाद को विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र द्वारा माल्यार्पण कर किया गया सम्मानित

पल्हारी में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान किए गए सम्मानित

कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्री सुदामा प्रसाद को विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, तथा पहली बार विद्यालय पर आगमन के अवसर पर  डॉक्टर महादेव ने स्मृति चिन्ह भेंट किया. अपने संबोधन में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुदामा प्रसाद ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए हर संभव कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास करूंगा. प्रधान जी का आभार प्रकट करते हुए डॉक्टर बृजेश महादेव ने कहा कि वर्तमान समय में 14वें वित्त के माध्यम से विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है हमें पूरी उम्मीद है कि प्रधान जी भी अधूरे कार्यों को पूर्ण करा कर प्रेरणा लक्ष्य के तहत विद्यालय को प्रेरक बनाने में अपना अमूल्य सहयोग अवश्य प्रदान करेंगे. सम्मान समारोह में शिक्षक शिव शंकर सिंह मसराम, प्रदीप गुप्ता, ज्ञानेश त्रिपाठी, रमेश कुमार, दीपक मौर्य, पवन सिंह, उर्मिला देवी, मनिषा देवी, दुर्गावती देवी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।