एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र : पल्हारी में मनाया गया अमृत महोत्सव

0 comments

सोनभद्र : पल्हारी में मनाया गया अमृत महोत्सव

पहली बार महिला सशक्तिकरण को समर्पित 75वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर धूमधाम से मनाया गया  जिस का संचालन डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह "महादेव" ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा ने किया. सर्वप्रथम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्रीमती प्रभावती देवी पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा ध्वजारोहण का कार्य संपन्न हुआ, इस अवसर पर श्रीमती जी ने कहा कि महिलाओं को अब किसी भी मामले में पीछे नहीं हटना चाहिए, कदम से कदम मिलाकर चलने का समय आ गया है. श्री जेपी चौरसिया प्रधानाध्यापक द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया. विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री सुदामा प्रसाद ग्राम प्रधान द्वारा शहीदों की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए कहा कि अब महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है. अपने संबोधन में डॉक्टर बृजेश महादेव ने कहा कि यदि एक बालिका शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है पर एक बालक के शिक्षित होने पर सिर्फ एक व्यक्ति ही शिक्षित होता है, इसलिए बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, शासन की यही मंशा भी है. इसीलिए महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत के सभी महिलाओं को आमंत्रित किया गया था साथ ही उन्हें मंच पर सम्मान व स्थान दिया गया. वास्तव में यह अमृत महोत्सव उन्हें आजादी का अनुभव करा रहा था. आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदा किया गया. पल्हारी के इस समारोह में महिला अभिभावकों की संगीतमय प्रस्तुति सबका मन मोह लिया, साथ ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभिभावक राम बहाल ने कहा कि लॉकडाउन के चलते विद्यालय बंद है पर इस बार का स्वतंत्रता दिवस महिलाओं के आजादी का महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. समारोह में दुर्गावती अतवारी उर्मिलाा ममता गीता सुमन आरती सीता  सहित 4 दर्जन से अधिक महिला अभिभावक समारोह में उपस्थित रही. इस अवसर पर प्रदीप ज्ञानेश रमेश शिव शंकर दीपक पवन ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां प्रेषित की. सर्वाधिक प्रसन्नता अभिभावकों को उस समय हुआ जब डॉ बी के सिंह द्वारा संचालित कैंप क्लास के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी ओबरा से सुना जो उनके लिए ऐतिहासिक क्षण था. कैंप क्लास संचालन के लिए प्रधानाध्यापक सहित पूरा विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने डॉक्टर बृजेश महादेव को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई दिया. अंत में उपस्थित सभी को मिष्ठान वितरित कर समारोह का समापन किया गया.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।