एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : जानिए एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक परीक्षा में कितने फीसदी ने छोड़ा एग्जाम, आगरा में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया

0 comments
प्रयागराज : जानिए एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक परीक्षा में कितने फीसदी ने छोड़ा एग्जाम, आगरा में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया

वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराज:एडेड जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए रविवार को मंडल मुख्यालयों के 697 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 80.38 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। यानी करीब 20 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय के अनुसार 10 से 12.30 बजे की पाली में आयोजित सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक (प्रथम प्रश्नपत्र) परीक्षा के लिए पंजीकृत 3,37,915 अभ्यर्थियों में से 2,72,380 (80.61 फीसदी) उपस्थित रहे। 65535 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं 2 से 3 बजे की पाली में आयोजित प्रधानाध्यापक (द्वितीय प्रश्नपत्र) के लिए पंजीकृत 19,559 अभ्यर्थियों में से 14,985 (76.61 प्रतिशत) उपस्थित रहे। द्वितीय प्रश्नपत्र में 4574 अनुपस्थित रहे। कुल पंजीकृत 3,57,474 अभ्यर्थियों में से 2,87,365 या 80.38 फीसदी उपस्थित रहे। परीक्षा के लिए 27610 कक्ष निरीक्षक, 1486 पर्यवेक्षक, 737 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 229 प्रश्नपत्र पहुंचाने वाले सचल दल लगाए गए थे।

आगरा में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया

आगरा में प्रथम पाली में शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज सेक्ट 7 आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा में परीक्षार्थी भुवनेश्वर सिंह राणा पुत्र सतेन्द्र पाल सिंह अनुक्रमांक 011053024674 के स्थान पर दूसरा अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़ा गया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।