एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र : कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र में हंड्रेड डेज रिगिंग कैंपेन के अंतिम दिवस पर 28 अप्रैल 2022 को विद्यालय सभागार में डेमो वर्कशॉप का हुआ आयोजन

0 comments

सोनभद्र : कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा  सोनभद्र में हंड्रेड डेज रिगिंग कैंपेन के अंतिम दिवस पर 28 अप्रैल 2022 को विद्यालय सभागार में डेमो वर्कशॉप का हुआ आयोजन

कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा  सोनभद्र में हंड्रेड डेज रिगिंग कैंपेन के अंतिम दिवस पर 28 अप्रैल 2022 को विद्यालय सभागार में डेमो वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिस का संचालन डॉक्टर बीके सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा सोनभद्र ने किया. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विगत 3 महीने से रिगिंग कैंपेन  कार्यक्रम 100 दिनों तक चला जिसका समापन समारोह डेमो वर्कशॉप के रुप में मनाया गया. वर्कशॉप में पठन पाठन से संबंधित चर्चा के साथ कहानी और कविता का श्रवण किया गया और डॉ बृजेश महादेव द्वार शैक्षणिक रूप से गांव के अग्रणी युवक श्री इंद्रजीत सिंह कमरों के जीवन पर प्रकाश डाला गया. व गांव का ही प्रसिद्ध स्थान जलेश्वर महादेव अर्थात मच्छर मारा  के बारे में बताया गया. बच्चों द्वारा सुलेख लेखन पुस्तक वाचन एवं काव्य पाठ भी किया गया. इस अवसर पर ज्ञानेश त्रिपाठी रमेश कुमार  शिव शंकर पवन सिंह दीपक मौर्य उर्मिला देवी द्वारा छात्रों के सीखने और पढ़ने के कौशल प्रकाश डाला गया. वर्कशॉप में कुमारी पूजा एवं फूल झरिया देवी बतौर अतिथि आमंत्रित थी. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री केदारनाथ द्वारा सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई. अंत में विशिष्ट बच्चों को सम्मानित करते हुए डॉक्टर बृजेश द्वारा  वर्कशॉप समापन की घोषणा की गई


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।