एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र : सदर ब्लाक के ARP हृदेश कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सजौर एवं प्राथमिक विद्यालय जमगांव में स्कूल रेडिनेश कक्षा-कक्ष का किया उद्धघाटन

0 comments

सोनभद्र : सदर ब्लाक के ARP हृदेश कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सजौर एवं प्राथमिक विद्यालय जमगांव में स्कूल रेडिनेश कक्षा-कक्ष का किया उद्धघाटन


राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 एवं निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मूलभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में चिन्हित किया गया है ,निपुण भारत बच्चों के विकास के मुख्य तीन आयामों को आधार बनाते हुए बच्चों को औपचारिक शिक्षा से जोड़ने हेतु  12 सप्ताह के गतिविधि आधारित विद्यालय तैयारी प्रक्रिया पर जोर देता है  , शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2021-22 में प्रारंभिक तैयारी के रूप में विद्यालय तैयारी मॉड्यूल प्रत्येक प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों को  उपलब्ध कराते हुए विद्यालय स्तर पर नोडल अध्यापक नामित किये गए है 
तीन माह के विद्यालय तैयारी /बालबाटिक कार्यक्रम  का समय-सारणी निर्धारित कर दी गई है  जिसमें 25 अप्रैल से 14 मई तक  कक्षा -1 में विद्यालय तैयारी गतिविधि कलेण्डर में दिए गए सप्ताह 1,2,एवं 3 की गतिविधि का संचालन किया जाएगा  16 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा इसके बाद पुनः 16 जून से 25 जून तक तीन सप्ताह की गतिविधियों को दोहराव कराया जाएगा , इसके बाद तीसरे चरण 27 जून से प्राम्भ होगा जो 30 जुलाई तक चलेगा  इस चरण में गतिविधि कलेण्डर के 4 से 8 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा  ततपश्चात  1 अगस्त से 27 अगस्त तक गतिविधि कलेण्डर के 9 से 12 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा  और अंत में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक प्रगति आकलन एवं अभिभावकों के साथ चहक द्वितीय चरण पर क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया गया है  ,
विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह  के गतिविधि कलेण्डर के संचालन हेतु आज दिनांक 25 अप्रैल को ब्लाक -रॉबर्ट्सगंज के समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में  स्कूल रेडिनेस कक्षा-कक्ष का उदघाटन किया गया  ARP हृदेश कुमार सिंह के द्वारा दो विद्यालय प्राथमिक विद्यालय सजौर  (प्रधानाध्यापिका मालिनी मिश्रा)  एवं प्राथमिक विद्यालय जमगांव (प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पांडेय) पर स्कूल रेडिनेस कक्षा-कक्ष का उद्घाटन किया गया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।