एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

रायबरेली : अब वेबसाइट से हटे 555 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र, जबकि वेबसाइड पर बेसिक शिक्षा विभाग की महीनों पुरानी सूचनाएं हैं अपलोड

0 comments

रायबरेली : अब वेबसाइट से हटे 555 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र, जबकि वेबसाइड पर बेसिक शिक्षा विभाग की महीनों पुरानी सूचनाएं हैं अपलोड

रायबरेली : बेसिक शिक्षा विभाग में शासन के आदेश पर प्रारंभ हुई 16,448 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में जिले को 555 नए शिक्षक मिले थे। इनके वास्तविक नियुक्ति पत्रों को शिक्षा विभाग ने एनआइसी की वेबसाइड पर अपलोड किया, लेकिन फिर वेबसाइड से इन नियुक्ति पत्रों को हटा दिया गया। जबकि वेबसाइड पर बेसिक शिक्षा विभाग की महीनों पुरानी सूचनाएं अपलोड हैं।

जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 555 नए शिक्षकों को नियुक्ति मिली थी, जिससे एकल स्कूलों में शिक्षक पहुंच सके और वहां के शैक्षिक स्तर को सुधारा जा सके। इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद एनआइसी की वेबसाइड पर नियुक्ति पत्र अपलोड किए गए। लेकिन एकएका इन नियुक्ति पत्रों को एनआइसी की वेबसाइड से हटा दिया गया। इसकी जानकारी होने के बाद शिक्षकों के बीच खलबली मच गयी। एनआइसी की वेबसाइड पर महीनों और कुछ वर्ष पुराना डाटा अपलोड है। ऐसे में सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र तीन माह बाद हटाने से शिक्षा विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया है। इन हालातों में सैकड़ों शिक्षकों द्वारा मांगे गए मानचाहे स्कूलों में संशोधन होने के बाद उन्होंने नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए और फोटो कॉपी वाले नियुक्ति पत्र दिए गए। फोटो कॉपी वाले नियुक्ति पत्र के आधार पर शिक्षकों ने ज्वाइन भी कर लिया। जोकि विभागीय नियम के अनुसार गलत है। एनआइसी की वेबसाइड से 16,448 भर्ती प्रक्रिया के नियुक्ति पत्र हट जाना गंभीर विषय है।

--------------------------

'एनआइसी की वेबसाइड से अगस्त 2016 में नियुक्त हुए 555 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र हटाए जाने का मामला संज्ञान में नहीं है।'

- जीएस निरंजन, बीएसए, रायबरेली।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::

यहां से सिर्फ एनआइसी की वेबसाइड को ऑपरेट करने का कार्य किया जाता है। जो भी सूचनाएं हटाई या अपडेट की जाती है उन्हें संबंधित विभाग के अफसर के निर्देश पर बदलाव होते है। 555 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र उनके द्वारा नहीं हटाए गए है। विजय प्रकाश श्रीवास्तव

- डिस्ट्रिक इनफार्मेशन अधिकारी, रायबरेली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।