अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक तथा परास्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन है।इच्छुक अभ्यर्थी रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वेबसाइट पर आवदेन का लिंक स्वत: बंद हो जाएगा।कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 14 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी।इसलिए आवेदन की तिथि अब नहीं बढ़ेगी। नौ अक्तूबर 2020 तक जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया था, उनके प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट ddugu.ac.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। वेबसाइट से अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।कुलसचिव ने बताया कि अभी तक 13261 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया है, शेष सभी अभ्यर्थी भी अपना प्रवेश पत्र शीघ्र ही डाउनलोड कर लें। दिनांक 10 और 11 अक्तूबर को जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र भरे जाएंगे, उनके प्रवेश पत्र 12 अक्तूबर यानी सोमवार को निर्गत किए जाएंगे। इसके बाद वे भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...