एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : 69000 Teacher Recruitment: बेसिक शिक्षा में 1133 एसटी के खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती

0 comments
लखनऊ : 69000 Teacher Recruitment: बेसिक शिक्षा में 1133 एसटी के खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती

प्रमुख संवाददाता,लखनऊ | राज्य सरकार बेसिक शिक्षा विभाग में अनुसूचित जनजाति कोटे के 1133 खाली पदों पर जल्द भर्ती करेगी। इसके लिए कार्मिक विभाग से राय ली जाएगी। बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने विधानसभा में मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती के दौरान अनुसूचित जनजाति वर्ग के ये पद खाली रह गए हैं।बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 पदों पर सहायक अध्यपकों के लिए आवेदन लिए गए। इनमें से अनारक्षित वर्ग में 34519, अन्य पिछड़ा वर्ग 18598, अनुसूचित जाति 14456 और अनुसूचित जनजाति के 245 भरे गए। अनुसूचित जनजाति कोटे के 1133 पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए कार्मिक विभाग से राय ली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षक भर्ती में 1200 संशोधन का मामला आया था। इसे मुख्यालय मंगाकर परीक्षण कराया गया। पात्रता की श्रेणी में जो भी आते थे उन्हें नौकरी दी गई है। ऐसे कुछ मामलों में न्याय विभाग से राय मांगी गई है।इसके पहले बसपा के लालजी वर्मा ने आरक्षित कोटे के पदों को खाली रखे जाने का मामला उठाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के काफी पद खाली हैं जिन पर भर्तियां नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में ही सहायक अध्यापक के 1100 से अधिक पद अनुसूचित जनजाति कोटे के खाली हैं। इसी तरह अन्य विभागों में भी आरक्षित वर्ग के पद खाली हैं, जिसे नहीं भरा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।